क्या चीन दे रहा है अमेरिका को धमकी?

दिल्लीः ताइवान मसले पर चीन और अमेरिका एक बार फिर भिड़ते नजर आ रहे हैं। चीन ने ताइवान और अमेरिका के बीच एक नई व्यापार पहल का कड़ा विरोध किया है। चीनी ने वाशिंगटन को चेतावनी दी है कि नतीजे भुगतने होंगे

ताइवान मसले पर चीन और अमेरिका एक बार फिर भिड़ते नजर आ रहे हैं। चीन ने ताइवान और अमेरिका के बीच एक नई व्यापार पहल का कड़ा विरोध किया है। चीनी वाणिज्य और विदेश मंत्रालय ने वाशिंगटन को चेतावनी दी है कि यदि समझौता हुआ और यह अलगाववादियों को गलत संदेश भेज रहा है तो नतीजे भुगतने होंगे।

IPEF

अमेरिका और ताइवान ने 1 जून को 21 वीं सदी के व्यापार पर अमेरिका-ताइवान पहल की घोषणा की। इसके कुछ ही दिनों बाद बाइडेन प्रशासन ने ताइपे को इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (IPEF) से बाहर रखा, जिसमें भारत भी शामिल है, जिसे बीजिंग के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker