दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दिल्ली पहुंची
दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 9 जून से खेली जानी है। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम गुरुवार को दिल्ली पहुंची। यह सीरीज बायो बबल में नहीं खेली जानी है, यही वजह है कि दक्षिण अफ्रीका से आए खिलाड़ियों को क्वारंटाइन भी नहीं होना पड़ेगा। सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज के लिए 5 जून को दिल्ली पहुंचेगी।
India T20 Squad: ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
South Africa T20 Squad: तेम्बा बवुमा (कप्तान), रीजा हेंडरिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, रैसी वैन डर डसन, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटॉरियस, मार्को जैनसन, क्विंटन डिकॉक, हेनरिच क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्खिया, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी।