सरकार वहीं गलती दोहरा रही है, जो 1989 में की गई थी: असदुद्दीन ओवैसी
दिल्लीः
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि केंद्र की मोदी सरकार इतिहास से सबक नहीं ले रही है। ओवैसी ने हमला करते हुए कहा कि सरकार कश्मीरी पंडितों को चुनावी मुद्दों के रूप में देखते हैं न कि इंसानों के रूप में।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार वहीं गलती दोहरा रही है, जो 1989 में की गई थी। तब भी कश्मीर के स्थानीय राजनेताओं को बोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। मौजूदा सरकार भी यही गलती कर रही है।
ओवैसी ने कहा कि 1987 के चुनावों में हुई धांधली के परिणाम 1989 में देखे गए। सरकार कश्मीरी पंडितों को चुनावी मुद्दों के रूप में देखते हैं न कि इंसानों के रूप में। सरकार स्थानीय राजनेताओं को बोलने नहीं देती, ऐसी चीजें आतंकवाद को रास्ता दे रही हैं। इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार पर है, मैं इसकी निंदा करता हूं।