Shivangi Joshi के बर्थडे पर ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ShivangiTurns24
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी आज 24 साल की हो गई हैं। शिवांगी जोशी के जन्मदिन (Shivangi Joshi Birthday)से कई हफ्ते पहले ही फैन्स तैयारियों में जुट जाते हैं।
सोशल मीडिया पर तो कल से ही शिवांगी जोशी के बर्थडे के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे। आज सुबह-सुबह ही ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस को फैन्स की ओर से नायाब तोहफा मिल चुका है।
कल रात से ही लोग शिवांगी जोशी को 24वें जन्मदिन की बधाई देने में जुटे हुए थे। ऐसे में अब ट्विटर पर #ShivangiTurns24 ट्रेंड करने लगा है।
#ShivangiTurns24 ट्रेंड के तहत फैन्स शिवांगी जोशी की लंबी उम्र के लिए दुआ मांग रहे हैं। साथ ही लोग कई तरह की डिमांड भी कर रहे हैं। शिवांगी जोशी के फैन्स चाहते हैं कि वह एक बार फिर से टीवी पर ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा (Naira) जैसा किरदार निभाएं।
इस शो को अलविदा कहने के बाद शिवांगी जोशी ने बालिका वधू 2 में आनंदी का रोल अदा किया था, लेकिन तब भी लोग नायरा को अपने जेहन से नहीं निकाल पाए थे।