जहांगीरपुरी पहुँचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, नेता सोनिया गांधी को सौंपेंगे रिपोर्ट
दिल्लीः कांग्रेस के महासचिव अजय माकन के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी पहुँचा है. बुधवार को इस इलाक़े में अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई शुरू हुई थी. लेकिन कुछ घंटों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एनडीएमसी को यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया था. गुरुवार को भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जहांगीरपुरी में यथास्थिति बरकरार रहेगी और इसकी सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी. कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रभावित परिवार से मुलाक़ात के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेगा.
अजय माकन ने कहा- हम पीड़ित परिवारों से मिलने जहांगीरपुरी आए हैं. हम यहाँ लोगों को ये बताने आए हैं कि इसे धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. दूसरी ओर प्रतिनिधिमंडल में शामिल इमरान प्रतापगढ़ी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा- कल जिस तरह से सरकारी उत्पीड़न हुआ है, हम उसके ख़िलाफ़ पीड़ितों से मिलने जा रहे हैं और लौट कर सोनिया गांधी जी को रिपोर्ट सौपेंगे और उसके बाद पार्टी आगे की कार्रवाई करेगी. हनुमान जयंती के मौक़े पर जहांगीरपुरी में हिंसा भड़क उठी थी. इस मामले में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ़्तार किया है.