सिविल सेवा दिवस पर पीएम मोदी ने ‘नेशन फर्स्ट, इंडिया फर्स्ट’ की पॉलिसी पर काम करने की अपील की
दिल्लीः सिविल सेवा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सिविल सेवा के अधिकारियों से ”नेशन फर्स्ट, इंडिया फर्स्ट” की पॉलिसी पर काम करने की अपील की.
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार देने के बाद सिविल सेवा के अधिकारियों को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने हर फैसले में ये ज़रूर देखना चाहिए कि देश की एकता और अखंडता में कोई रुकावट पैदा न हो.
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में तीन लक्ष्य साफ-साफ होने चाहिएय पहला लक्ष्य कि देश में सामान्य से सामान्य मानवी के जीवन में बदलाव आए. दूसरा लक्ष्य ये कि भारत में कुछ भी करें, उसको वैश्विक सन्दर्भ में करना समय की मांग है.
तीसरा लक्ष्य, व्यवस्था में कहीं पर भी हों लेकिन सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखना.
बता दें कि हर साल 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. पहला सिविल सेवा दिवस 21 अप्रैल, 1947 को मनाया गया था.