काम ना मिलने से परेशान हो गए थे एसीपी प्रद्युमन

टीवी के जाने-माने कलाकार शिवाजी साटम (Shivaji Satam) 21 अप्रैल को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। शिवाजी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अहम रोल निभाया है लेकिन सोनी टीवी के शो सीआईडी (CID) की बदौलत उन्हें घर-घर में पहचान मिली।
इस शो में उन्होंने एसीपी प्रद्युमन का रोल निभाया। एक समय में लोगों के दिलों पर राज करने वाले शिवाजी साटम के करियर में ऐसा वक्त आया जब उन्हें मनचाहा काम नहीं मिलता था।
शिवाजी साटम के करियर का यह दौर उन्हें काफी परेशान कर रहा था। कुछ समय पहले की ही बात है शिवाजी साटम ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह काफी परेशान हैं क्योंकि उन्हें काम नहीं मिल रहा है।
बता दें कि यहां पर शिवाजी साटम ने फिल्मों के संदर्भ में यह बात की थी। इस इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि उन्हें जो भी रोल (ज्यादातर पुलिस) मिलते हैं वह उसे पहले ही पर्दे पर अदा कर चुके हैं।
शिवाजी साटम पर्दे पर एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं लेकिन उन्हें महसूस होता है कि लोग उन्हें टाइपकास्ट करते हैं। मतलब कि मेकर्स को यही लगता है कि शिवाजी साटम सिर्फ पुलिस वाले रोल में ही जमेंगे।