वीकेंड पर घूमने का मजा हो जाएगा दोगुना

नैनीताल से ऋषिकेश तक, उत्तराखंड में कुछ ऐसी जगह हैं जो पर्यटन के लिए खूब फेमस है। लेकिन आज हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जो पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा फेमस हैं। आइए जानते हैं उत्तराखंड की कुछ फेमस ऑफबीट डेस्टिनेशन के बारे में।
चमोली जिला भारत के उत्तराखंड राज्य का दूसरा सबसे बड़ा जिला है। हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ, दोनों चमोली जिले में हैं। तिब्बत क्षेत्र और पूर्व में पिथौरागढ़ और बागेश्वर के उत्तराखंड जिलों, दक्षिण में अल्मोड़ा, दक्षिण-पश्चिम में गढ़वाल, पश्चिम में रुद्रप्रयाग और उत्तर-पश्चिम में उत्तरकाशी से घिरा है।
गढ़वाल और कुमाऊं की सीमा पर ग्वालदम बेहतरीन शहर है। हरे भरे जंगल और सेब के बागों के बीच, यह कौसानी से 40 किमी की ऊंचाई पर है। यहां पर ग्वालदम हिमालय की चोटियों नंदा देवी, त्रिशूल और नंदा घुंटी के खूबसूरत नजारे को एंजॉय कर सकते हैं।
सीतलाखेत एक पर्यटन स्थल है जहां रानी के घास के मैदान ‘रानीखेत’ से लगभग 24 किमी दूर है। देवी पहाड़ियों पर 1900 मीटर की ऊंचाई पर सीतलाखेत कुमाऊं हिमालय में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इस ऑफ-बीट जगह से चौखंबा चोटियों के नजारों का मजा ले सकते है।
चौकोरी पिथौरागढ़ जिले का एक हिल स्टेशन है जो उत्तराखंड के कुमाऊं डिवीजन में पश्चिमी हिमालय रेंज की ऊंचाईं पर है।
धारचूला एक शहर है जो उत्तराखंड राज्य के पिथौरगढ़ जिले में स्थित है। धारचूला एक छोटा और दूरस्थ स्थान है और यह हिमालय पर्वत के माध्यम से एक प्राचीन व्यापार मार्ग के साथ है।