भरुआ सुमेरपुर कस्बे में निकाली गई स्कूल चलो अभियान की रैली
दिल्ली: कस्बे में ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली का शुभारंभ किया गया। नगर पंचायत कार्यालय के पास से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर में भ्रमण के उपरांत पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आकर संपन्न हुई। रैली में दर्जनों विद्यालयों के छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
पांच से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने के उद्देश्य से बुधवार को कस्बे में ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ बीएसए कल्पना जयसवाल ने नगर पंचायत के पास कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया। इसके पूर्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वंदना त्रिपाठी ने बीएसए को बैज लगाकर स्वागत किया। रैली कस्बे के मुख्य मार्गों में भ्रमण के उपरांत पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आकर संपन्न हुई। बीईओ समर सिंह गौर, जिला व्यायाम शिक्षक रावेंद्र सिंह गौर, बृजमोहन यादव, वीरविक्रम सिंह, गजेंद्र सिंह, हृदेश कुमार द्विवेदी, देवेश कुमार द्विवेदी, रविपाल सिंह, मंजू गुप्ता, जाकिया बानो, सीमा सिंह, रंजना गुप्ता, विनीत द्विवेदी, कृष्णा यादव, साधना, आभा, प्रमिला, मंजूलता मौजूद रहीं।