चित्रकूट में बेकाबू ट्रक हाईवे किनारे पलटा
दिल्ली: भरतकूप थाना अंतर्गत गोड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग में अनियंत्रित ट्रक पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि खलासी को गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भरतकूप के गोड़ा निवासी 35 वर्षीय जगन्नाथ चालक था। मंगलवार की अपराह्न करीब दो बजे वह भरतकूप से ट्रक लेकर बांदा की ओर जा रहा था। उसेक साथ गांव का खलासी संजय भी था। बताते हैं कि झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गोड़ा गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर कर पलट गया। चालक जगन्नाथ व संजय बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों के ट्रक से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि खलासी संजय को जिला अस्पताल रेफर किया है। भरतकूप थाना प्रभारी दुर्गेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि घटना के समय ट्रक काफी तेज गति में था। अचानक किसी वाहन से सामने से आ जाने पर नियंत्रित होकर पलट गया है। खलासी की हालत ठीक बताई जा रही है।