सऊदी अरब की यह कंपनी खरीद सकती है टाटा की इस कंपनी में हिस्सेदारी
दिल्ली: टाटा ग्रुप (Tata group) की कंपनी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (TATA Power) की ग्रीन एनर्जी, पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में सऊदी अरब का पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) हिस्सेदारी खरीद सकता है। लाइव मिंट को मिली जानकारी के मुताबिक, सऊदी की यह कंपनी टाटा पावर में निवेश करना चाह रहा है। हालांकि, इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। मिंट की खबर के मुताबिक, पीआईएफ द्वारा प्रस्तावित निवेश ब्लैकरॉक और यूएई के सॉवरेन वेल्थ फंड मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी की टाटा पावर द्वारा शुरू की जा रही एक नई एनर्जी यूनिट में निवेश करने की योजना है। इस कारोबार को “कंज्यूमर रिन्यूएबल” कहा जाता है, जिसमें कोयला-ईंधन वाली बिजली परियोजनाओं और कार्बन परियोजनाओं को छोड़कर सभी टाटा पावर की संपत्तियां होंगी। बता दें कि पीआईएफ (जो किंगडम की मुख्य निवेश ब्रांच के रूप में कार्य करता है) के पास प्रबंधन के तहत लगभग 600 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनियों में से एक है जो रिन्यूएबल और कन्वेंशनल एनर्जी , इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन, कोयला और माल ढुलाई, लाॅजिस्टिक और ट्रेडिंग में काम कर रही है। यह उत्तरी दिल्ली और ओडिशा में अपनी डिस्ट्रिब्यूटर कंपनियों के माध्यम से 1.2 करोड़ उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई भी करता है।