रूस ने किया यूक्रेन के मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बर्बाद करने का दावा
दिल्ली: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। रूस हर रोज यूक्रेन पर भीषण बमबारी कर रहा है और उसके हथियारों को नष्ट कर रहा है। इस बीच रूस ने यूक्रेन के S-300 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम को बर्बाद कर दिया है। रूस के मुताबिक S-300 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम यूक्रेन को किसी यूरोपीय देश से मिला था जिसे उन्होंने खत्म कर दिया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि रूस ने रविवार को यूक्रेन के दनिप्रो शहर के बाहरी इलाके में तैनात चार S-300 लॉन्चर्स को बर्बाद करने के लिए कलिबर क्रूज मिसाइल छोड़ा था। रूस का ये भी दावा है कि इस हमले में यूक्रेन के 25 सैनिकों की भी मौत हुई है। बयान में कहा गया है कि यूरोपीय यूनियन के किसी देश के द्वारा कीव को दिए गए S-300 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल डिविजन को कलिबर क्रूज मिसाइल ने तबाह कर दिया है। हालांकि अपने बयान में रूस ये नहीं बता रहा है कि किस देश ने यूक्रेन को ये डिफेंस सिस्टम दिया था।
नाटो सदस्य स्लोवाकिया ने इस तरह का डिफेंस सिस्टम यूक्रेन को दिया था। रूस के बयान पर स्लोवाकिया ने कहा कि रूस ने जिस मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बर्बाद किया है वो दरअसल उनका नहीं है। रूस ने ये भी बताया कि उसने मायकोलीव शहर के पास यूक्रेन के दो SU-25 विमानों को मार गिराया और उनका बारूदखाने को बम से उड़ा दिया। यूक्रेन की सेना की तरफ से रूस के बयान पर जवाब नहीं आया है।