ड्रयू बैरीमोर ने चुरा के दिल मेरा पर किया डांस
हॉलीवुड ऐक्टर ड्रयू बैरीमोर और यूट्यूबर लिली सिंह का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में दोनों अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के गाने चुराके दिल मेरा पर डांस करती दिख रही हैं।
मजेदार बात ये है कि ड्रयू का लिपसिंक एकदम परफेक्ट है। वहीं दोनों ने काफी फनी स्टेप्स किए हैं। वीडियो पर अक्षय कुमार का भी रिऐक्शन आ चुका है और शिल्पा शेट्टी के कमेंट का लोगों को इंतजार है।
लिली के फॉलोअर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों ने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि वे बार-बार ये वीडियो देख रहे हैं।
कनाडा की यूट्यूबर लिली सिंह जब हॉलीवुड ऐक्ट्रेस ड्रयू बैरीमोर से मिलीं तो गजब धमाल किया। दोनों ने बॉलीवुड के सुपरहिट गाने चुरा के दिल मेरा पर मजेदार डांस किया।ड्रयू बैरीमोर के शो पर लिली मेहमान बनकर पहुंची थीं।
लिली ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, फाइनली ड्रयू बैरीमोर से मिलीं और उन्होंने मेरा दिल चुरा ही लिया।
लिली ने यह भी बताया है कि वे दोनों पेंडेमिक के दौरान वर्चुअली मिली थीं और इसके बाद मैसेज और चैट होने लगी। दोनों पहली बार लाइव मिली थीं।