साइशा शिंदे ने जेलर करण कुंद्रा से किया फ्लर्ट

लॉकअप की कैदी साइशा शिंदे मुनव्वर फारूकी के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कई बार कर चुकी हैं। अब उन्होंने अपने जेलर करण कुंद्रा के साथ भी फ्लर्ट करना शुरू कर दिया है।

एक टास्क के दौरान साइशा ने फ्लर्टी कमेंट किया। इस पर करण कुंद्रा बताया कि वह किसी और के हो चुके हैं। जेलर से बात न बनने पर साइशा एपीसोड में फिर मुनव्वर के मन की टोह लेती दिखीं।

इंट्रेस्टिंग बात ये है कि मुनव्वर ने भी कुछ साफ नहीं कहा और स्माइल देकर साइशा को उलझाए रखा। वह मुनव्वर से पूछती रहीं कि क्या वह सिंगल हैं?

लॉकअप में लड़ाई-झगड़ों के साथ प्यार-मोहब्बत की बातें भी दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं। अब साइशा सिंदे का दिल लॉकअप के जेलर करण कुंद्रा पर आ गया।

एक टास्क के दौरान करण ने कंटेस्टेंट्स से कहा कि उन्हें आइटम्स की एक लिस्ट मिलेगी। वह जनता को वोट के लिए कन्विंस करके इन आइटम्स को पा सकते हैं।

इस पर साइशा बीच में बोल पड़ती हैं, क्या जेलर भी लिस्ट में है? करण मुस्कुराकर जवाब देते हैं, समय बदल गया है। अब मैं एक कमिटेड रिलेशनशिप में हूं। इस पर साइशा निराश होकर बोलती हैं, पता है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker