दीदी के जाने से अनाथ हो गए: आशा भोसले
स्वर कोकिला और भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी मौजूदगी ताउम्र तक हर भारतीय के दिल में सदा रहेंगी।
अब हाल ही में लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर ऑडिटोरियम में लता दीदी की फोटो का अनावरण किया गया। लता मंगेशकर की फोटो का अनावरण अभिनेता विक्रम गोखले ने किया।
बता दें कि विक्रम और लता मंगेशकर के परिवार का रिश्ता 70 साल पुराना है और यही वजह है कि इस नेक काम को उन्होंने किया।
इस दौरान विक्रम गोखले ने कहा, ‘मेरे पिताजी, मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के शिष्य थे। उनसे वो संगीत की शिक्षा लेते थे। आज लता दीदी हमारे बीच नहीं हैं जिसपर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा हैं।
‘ वहीं आशा भोसले तो इस वक्त काफी इमोशनल हो गईं। लता दीदी का यूं अचानक जाना उनके लिए एक बड़े दर्द से कम नहीं हैं और मीडिया से बात करते करते उनके आंखे भी नम हो गई।
आशा ने कहा, ‘मैं जब भी कहीं जाती थी दीदी से आशीर्वाद लेती थी वो मुझे कहती थी कि हमेशा मेरे पैर मत छुआ करो। मेरा आशिर्वाद तुम्हारे साथ हमेशा हैं भले तू यहां आए या ना आए।
माई, बाबा और मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे। अब उनके जाने के बाद मैं किसका आशीर्वाद लूं, किसे अपनी तकलीफ सुनाऊं।
हम बहुत छोटे थे तब बाबा चले गए, माई के जाने के बाद एक बाप बनकर लता दीदी ने हम सबको संभाला और आज उनके जाने के बाद हम सब अनाथ हो गए हैं।
सोचा नहीं था की इतनी जल्दी ये सब हो जाएगा। उन्हें अभी कुछ और सालो तक हमारे साथ रहना चाहिए था।’