इसी सप्ताह आ सकता है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

दिल्लीः Bihar Board 12th Result 2022 date time : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट इस सप्ताह के अंत में जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड ने इंटर की सभी उत्तर पुस्तिकाएं चेक कर ली हैं। टॉपरों की कॉपियां भी री-चेक कर ली गई हैं। अब टॉपरों के इंटरव्यू लेने की प्रक्रिया चल रही है। बताया जा रहा है कि टॉपरों का वेरिफिकेशन 15 या 16 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। पिछले अकादमिक वर्ष में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 26 मार्च को जारी हुई था। 

बिहार बोर्ड टॉपरों के फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए उन्हें बोर्ड ऑफिस भी बुलाता है। वहां टॉपरों की हैंडराइटिंग का मिलान किया जाता है। उनसे कई सवाल भी पूछे जाते हैं। 

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से शुरू हुआ था, जो 14 फरवरी तक चला था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। करीब 13 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 

Bihar Board 12th Result 2022 : यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट 
–  बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
– होमपेज पर Inter Result टैब पर क्लिक करना होगा।
– रिजल्ट पेज खुलने पर मांगी गई डिटेल्स जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे विवरण भरकर सब्मिट कर दें। रिजल्ट सामने आ जाएगा।

पिछले साल का रिजल्ट
कोरोना संकट के बीच बिहार बोर्ड इस बार भी सबसे पहले परीक्षा आयोजित करने और उसका परिणाम जारी करने में पूरे देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्डों से आगे रहने वाला है। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 में कुल 78.04 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। ये रिजल्ट 2020 वर्ष (80.44 फीसदी) के मुकाबले 2.4 फीसदी कम था। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker