कीव में रूस ने की ज़ोरदार गोलीबारी, अमेरिकी पत्रकार की मौत
दिल्ली : रूस-यूक्रेन युद्ध के हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। जंग के बीच राजधानी कीव से खबर आई है कि रूसी सैनिकों द्वारा की जा रही भारी गोलीबारी में एक अमेरिकी पत्रकार की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी ने प्रत्यक्षदर्शियों और मेडकल स्रोतों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक अन्य अमेरिकी नागरिक बुरी तरह घायल हो गया है, उसका गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।
यूक्रेन की सेना में काम करने वाले एक मेडिकल ऑफिसर और प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर पश्चिमी उपनगर इरपिन में रविवार को एक अमेरिकी पत्रकार की गोलाबारी के बीच मृत्यु हो गई है। इस दौरान एक अन्य नागरिक घायल बताया जा रहा है। बताया गया कि अमेरिकियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक रूसी बलों ने उस वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जब एक कार उनकी ओर आ रही थी। उस पर अमेरिकी पत्रकार सवार थे। वह वीडियो जर्नलिस्ट थे और 51 साल के थे। यह घटना उस समय हुई जब रूस ने कीव में हमले फिर से तेज कर दिए हैं। इससे पहले लीव के पास मौजूद एक मिलिट्री बेस पर रूस ने क्रूज मिसाइलें भी दागीं हैं।