आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री का 50 साल की उम्र में निधन
दिल्लीः आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का सोमवार सुबह हैदराबाद के निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
वह 50 साल के थे. सोमवार तड़के रेड्डी अपने घर में ही बेहोश हो गए थे. इसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली और 9.16 बजे निधन हो गया.
अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”आज सुबह गौतम रेड्डी को जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल के इमर्जेंसी वॉर्ड में भर्ती किया गया था. वह अपने घर में ही अचानक बेहोश होकर गिर गए थे. वह अस्पताल 7:45 बजे आए. रेड्डी की साँस नहीं चल रही थी.”
रविवार को ही रेड्डी 10 दिन बाद दुबई से लौटे थे. वह दुबई एक्सपो 2022 में हिस्सा लेने गए थे. रेड्डी के पास राज्य का सूचना तकनीक विभाग भी था. रेड्डी के पिता पूर्व सांसद मेकापति राजमोहन रेड्डी हैं.