अमेरिका ने कहा यूक्रेन की सीमा पर तैनात सैनिकों की संख्या घटाने का रूस का दावा ग़लत
दिल्लीः एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि यूक्रेन की सीमा पर तैनात सैनिकों की संख्या में कमी करने का रूस का दावा ग़लत है.
उन्होंने कहा कि रूस दावा कर रहा है कि वह सीमा पर तैनात सैनिकों की संख्या घटा रहा है, लेकिन यह ‘झूठा’ दावा है.
इन अमेरिकी अधिकारी का दावा है कि हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा पर सात हज़ार अतिरिक्त सैनिक तैनात किए हैं.
इस अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक़, रूस किसी भी समय यूक्रेन पर आक्रमण कर सकता है. वहीं रूस की ओर से दावा किया गया है कि उनका सैन्य अभ्यास पूरा हो चुका है और अब वह सीमा पर तैनात सैनिकों को हटा रहा है.
हालांकि अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देशों का आरोप है कि उन्हें रूस के दावे के संदर्भ में कोई सबूत या संकेत नहीं मिला है.
रूस से लगी यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से अधिक रूसी सैनिक तैनात हैं जोकि सभी प्रकार के युद्धक हथियारों से लैस हैं.
एक ओर जहां अमेरिका हर रोज़ अलग-अलग तरह से यह दावा कर रहा है कि रूस यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहा है, वहीं रूस ने इन दावों को ख़ारिज किया है. रूस का कहना है कि उसकी यूक्रेन पर आक्रमण करने की कोई योजना नहीं है.
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “कल, रूस की सरकार ने दावा किया कि वह यूक्रेन की सीमा से सैनिकों को वापस बुला रही है. इस दावे ने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन अब हमें यह पता चल चुका है कि यह दावा ग़लत था.”
नेटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने भी कहा है कि इस बात के कोई संकेत नहीं है कि रूस सीमा पर तैनात सैनिकों की संख्या कम कर रहा है. बुधवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रूस से ख़तरा, अब न्यू नॉर्मल हो गया है.