लड़कियों का स्कूल लौटना अफ़ग़ानिस्तान के लिए बेहद ज़रूरी – करज़ई
दिल्लीः अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान की हर लड़की को निश्चित रूप से दोबारा स्कूल जाना चाहिए.
टोलो न्यूज़ के मुताबिक़, पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि भले ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बारे में ज़्यादा नहीं बोल रहा है, लेकिन लड़कियों का दोबारा स्कूल लौटना अफ़ग़ानिस्तान की बेहतरी के लिए बेहद ज़रूरी है.
हामिद करज़ई ने कहा कि लड़कियों का स्कूल लौटना और महिलाओं को काम करने की छूट मिलना, अफ़ग़ानिस्तान की मांग है.
अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने फ़्रांस 24 को दिए एक साक्षात्कार में यह बातें कहीं.
करज़ई ने कहा कि तालिबान सरकार को मान्यता प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कुछ शुरुआती क़दम उठाने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा- “अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मान्यता मिलने के मसले पर मेरा सिर्फ़ इतना ही कहना है कि हमें पहले अपने घर यानी अफ़ग़ानिस्तान को व्यवस्थित करने की ज़रूरत है.”
करज़ई ने कहा कि मौजूदा तालिबान सरकार की पहली ज़िम्मेदारी यह है कि वह अफ़ग़ानिस्तान में रह रहे हर एक शख़्स को एक बेहतर जीवन दे. इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से अमेरिकी बैकों में जमा अफ़ग़ानिस्तान की संपत्ति पर जल्द से जल्द विचार करने का आग्रह किया है.