भूपेश सिंह बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज़
दिल्ली:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज कांग्रेस पार्टी के प्रचार करने के लिए जालंधर पहुंचे। उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसे। उन्होंने कहा कि मोदी अपने आप को ताकतवर प्रधानमंत्री कहते हैं, लेकिन पंजाब में आने से डरते हैं। प्रधानमंत्री का यह कहना कि वह जालंधर के प्रसिद्ध शक्तिस्थल श्री देवी तालाब मंदिर में जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए बेहद हास्यास्पद है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बोलने से पहले कम से कम यह तो देख लेना चाहिए था कि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि उनके कार्यालय से चलने वाले चुनाव आयोग के हाथ में सारी व्यवस्था है। यदि उन्हें पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं था तो वह केंद्रीय बलों की सहायता लेते और मंदिर में माथा टेक आते।
बघेल ने कहा कि ऐसे बयान देकर प्रधानमंत्री पंजाब को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और झूठी हमदर्दी हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पंजाब के लोग बहुत जागरूक हैं और उनके सारे हथकंडों को भलीभांति जानते हैं। उन्होंने कहा कि वोटों के लिए प्रधानमंत्री ने झूठ बोल कर स्तर ही गिरा दिया है।
उन्होंने चुनाव के दौरान प्रयोग जाने वाली ईवीएम मशीनों पर भी सवाल खड़े किए। बघेल ने कहा कि ईवीएम मशीन से पारदर्शी चुनाव नहीं होता है। उन्होंने अमेरीका समेत अन्य देशों की उदारहण देते हुए कहा कि यदि वहां पर तकनीक इतनी ज्यादा विकसित होने के बावजूद बैलेट पेपर से चुनाव हो रहे हैं तो फिर भारत में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है।