Trending

ममता ने बताया यूपी के पहले राउंड में सपा जीत रही कितनी सीटें

दिल्लीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तक दो चरणों का मतदान हो चुका है और 10 मार्च को यूपी समेत 5 राज्यों के चुनाव नतीजों का ऐलान होना है। इससे पहले ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के पहले राउंड के नतीजों को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। ममता बनर्जी का कहना है कि उत्तर प्रदेश के पहले राउंड में 58 सीटों पर वोटिंग हुई थी और उनमें से 37 पर समाजवादी पार्टी को जीत मिल सकती है। टीएमसी की मुखिया ने कहा, ‘मेरा अनुमान है कि अखिलेश यादव को पश्चिम यूपी में हुए पहले राउंड के मतदान में 58 में से 37 सीटें मिल सकती हैं।’

सके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जाट, दलित, ब्राह्मण भाजपा के खिलाफ एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है और वहां का नतीजा पूरे देश के लिए इंडिकेटर होगा। ममता बनर्जी ने कहा कि यदि यूपी को बचाया जा सकता है तो फिर देश को भी भगवा दल से बचाया जा सकता है। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा को हराया जा सकता है। बता दें कि ममता बनर्जी लगातार गैर-कांग्रेसी विपक्षी दलों की एकता में जुटी हैं। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से लेकर केसीआर तक को उन्होंने भाजपा के खिलाफ एकजुट करने का प्रयास शुरू किया है।

पहले राउंड के मतदान से पहले ममता बनर्जी लखनऊ भी आई थीं और अखिलेश यादव के साथ मिलकर एक वर्चुअल रैली को भी संबोधित किया था। इस रैली में ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा के खिलाफ सभी को एकजुट होने की जरूरत है। यही नहीं उन्होंने कहा था कि मेरी इच्छा है कि अखिलेश यादव जीत जाएं। हालांकि ममता बनर्जी अपने विपक्षी गठजोड़ से कांग्रेस को दूर रख रही हैं। गौरतलब है कि बंगाल चुनाव में भाजपा के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद से ही देश भर में ममता बनर्जी खुद को विपक्ष के एक चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कोशिश में जुटी हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker