जनवरी में मुद्रास्फ़ीति दर 6% रहने की उम्मीद: आरबीआई गवर्नर
दिल्लीः रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि जनवरी की मुद्रास्फ़ीति दर 6 फ़ीसदी हो सकती है,लेकिन इसमें घबराने की कोई बात, हम इस पर नज़र बनाए हुए हैं.
दास ने आरबीआई बोर्ड की बैठक के बाद कहा कि भारत का मुद्रास्फ़ीति का अनुमान मज़बूत है और तेल की क़ीमत से लेकर सभी संभावित परिदृश्यों को हमने अपने ध्यान में रखा है.
उन्होंने कहा,”क़ीमत में स्थिरता लाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.‘’
दास ने कहा ,‘’भारत की बात करें तो अगर आप पिछले अक्तूबर से मुद्रास्फ़ीति की गति को देखें,तो यह लागातार नीचे की ओर जाता दिखेगा. यह मुख्य रूप से सांख्यिकीय कारण हैं, बेस इफ़ेक्ट,जिसके परिणामस्वरूप ख़ास कर तीसरी तिमाही में मुद्रा स्फ़ीति में उछाल आया है.‘’
‘’वही बेस इफेक्ट आने वाले महीनों में अलग तरह से असर करेगा. आज का मुद्रास्फ़ीति प्रिंट 6% के क़रीब रहने की उम्मीद है. इससे घबराना नहीं है क्योंकि हमने इसे ध्यान में रखा है.’’
दास ने यह बात बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात और रिजर्व बैंक बोर्ड के साथ बैठक के बाद कही है.
पिछले हफ़्ते,रिज़र्व बैंक की मुद्रा नीति समिति ने बैठक के बाद तय किया था कि रिवर्स रेपो दर, बैंक दर और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.