वाहन की टक्कर से किशोर की मौत
बांदा,संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र के फतपुरवा गांव निवासी विजय (17) पुत्र रामसुचित मंगलवार की रात बाइक में सैमरी गांव से घर लौट रहा था।
सैमरी गांव के नजदीक सामने से अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। देर तक घटनास्थल में तड़पता रहा।
कुछ देर बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के आने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पिता ने बताया कि विजय मजदूरी करता था। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था।