टेंपो से ट्रैक्टर ट्राली टकराई, सात घायल
बांदा,संवाददाता। चित्रकूट से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ईट से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टेंपो में सवार सात लोग घायल हो गए।
कमासिन थाना क्षेत्र के मुसीवां गांव निवासी पप्पू अपने पुत्र का मुंडन संस्कार कराने के लिए चित्रकूट के लोहदा चैसठ जोगिनी मंदिर गया था।
मंगलवार को टेंपों से वापस गांव आ रहे थे। इटर्रा बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खड़े ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली से टेंपो टकरा गई। इसमें सवार लखना (28), सुशीला (25), कोमल देवी (30), इंद्रकली (25) व एक अज्ञात घायल हो गए।
बदौसा थाना क्षेत्र के उदयपुर भुसासी गांव निवासी राजा भैया (38) अपने पुत्र सत्यम (20) के साथ बाइक में सामान खरीदने के लिए बाजार जाते समय तुर्रा बरम बाबा के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से घायल हो गए।
दूसरी घटना में महुटा गांव निवासी विनोद (28) बाइक से अतर्रा जाते समय तुर्रा के बिसाहिल नाला के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया।
बाधा गांव निवासी जगदीश (22) बाइक से कस्बा जाते समय तुर्रा पुल के पासव महुटा गांव निवासी कंधी (20) बाइक से खुरहंड जाते समय बदौसा रोड शंतिधाम स्कूल के पास टेंपो से टकराकर घायल हो गया।