अगले सप्ताह सिर्फ एक दिन खुलेंगे बैंक
देश भर में इस समय नवरात्रि की धूम है। आने वाले दिनों में दशहरा की भी छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में बैंक कर्मियों की लम्बी छुट्टी की वजह से आपके इलाके के बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे।
आइए जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे और कब खुलेंगे। 10 अक्टूबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
वहीं, 12 अक्टूबर को बैंक महासप्तमी की वजह से अगरतला और कोलकाता में बंद रहेंगे। जबकि 13 अक्टूबर महाअष्टमी के कारण अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इम्फाल, कोलकाता, पटना, रांची में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
14 को महानवमी की वजह से अगरतला, बेंगलुरू, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोलकाता, रांची, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरूअनंनतपुरम में बैंक नहीं खुलेंगे।
यानी अगले सप्ताह बैंक सिर्फ सोमवार को देश भर में खुलेंगे। इसके बाद पूरे सप्ताह भर छुट्टियों की वजह से कहीं ना कहीं बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर कोई बैंक से जुड़ा काम है तो उसे सोमवार को निपटा लें।