कुंदुज में मस्जिद के भीतर बड़ा धमाका
अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में शिया समुदाय से जुड़े एक मस्जिद में शक्तिशाली धमाका हुआ है, जिसमें दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह धमाका उस समय हुआ जब लोग दोपहर की प्रार्थना के लिए यहां एकत्रति हुए थे।
अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदुज की सैयद अबाद मस्जिद में दोपहर की प्रार्थना के समय जोरदार धमाका हुआ। रूसी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके में दर्जनों लोग मारे गए हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि मस्जिद में हर जगह लाशें बिछी हुई हैं।
स्थानीय प्रशासन ने भी धमाके की पुष्टि की है, लेकिन हताहतों की जानकारी नहीं दी गई है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से यहां इस्लामिक स्टेट ने हमले तेज कर दिए हैं। दोनों संगठनों में टकराव बढ़ने की आशंका है।
पिछले रविवार को काबुल में भी एक मस्जिद के बाहर धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और 32 घायल हो गए थे।