एक लाख बन गए 10 करोड़ रुपए

अकसर निवेश के लिए लोग बैंक की बचत योजनाओं का रुख करते हैं लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने बैंक के स्टॉक पर दांव लगाना बेहतर समझा। स्टॉक पर दांव लगाने वाले  निवेशकों को कुछ बैंकों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है।

ऐसा ही एक- कोटक महिंद्रा बैंक भी है। प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक ने 20 साल में 1011 गुना रिटर्न दिया है।

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर की कीमत आज लगभग 1966 रुपए है, जो 20 साल पहले 1.94 रुपए प्रति शेयर थी।

पिछले एक सप्ताह में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में लगभग 8 प्रतिशत तक की तेजी आई है। पिछले 3 महीनों में, शेयर में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पिछले एक साल में, 50 प्रतिशत रिटर्न दर्ज किया गया। वहीं, पिछले 10 वर्षों में कोटक बैंक के शेयर की कीमत में लगभग 750 प्रतिशत तक बढ़ गई।

इसी तरह, पिछले 20 वर्षों में, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर की कीमत ₹1.94 से बढ़कर ₹1966 हो गई है। कहने का मतलब ये है कि शेयर की कीमत, पिछले दो दशकों में लगभग 1011 गुना बढ़ गई है।

इस रिटर्न से साफ है कि बीते 20 साल में कोटक महिंद्रा बैंक के निवेशकों की दौलत में बड़ी बढ़त हुई होगी। एक महीने पहले कोटक महिंद्रा बैंक में निवेशक ने 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 1.08 लाख रुपए हो गई है।

अगर निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसे 1.50 लाख की रकम मिल गई होगी।

इसी तरह, अगर निवेशक ने 10 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसे 8.50 लाख रुपए मिले होंगे।

अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था तो उसकी रकम अब 10.11 करोड़ रुपए हो गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker