जहरीले कीड़े के काटने से वृद्ध किसान की मौत
उरई/जलौन,संवाददाता। घर में सो रहे वृद्ध किसान की कीड़े के काटने से मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर चैरसी मोड़ निवासी वृद्ध किसान कालका प्रसाद (56) घर में सो रहे थे।
तभी गुरुवार रात किसी कीड़े ने उसे काट लिया। परिजनों को उसने कीड़े के काटने की जानकारी दी। परिजन आननफानन में उसे लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे। ज
हां डाक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक कालका के दो पुत्र हरगोविंद, रामकरन है। वह किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।