वीकेंड ट्रिप के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है ऋषिकेश
अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो यह जगहस आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है क्योंकि आप यहां राफ्टिंग, कैंपिंग और बंजी जंपिंग जैसे एडवेंचर्स चीजों का लुफ्त उठा सकते हैं।
अगर आप खूबसूरती को निहारना चाहते हैं तो आप ऋषिकेश में मौजूद वॉटरफॉल्स को देख सकते हैं। आइए जानते हैं-
1) गुरुडचट्टी वॉटरफॉल
ऋषिकेश में ये लोगों के बीच काफी फेमस वॉटरफॉल है। इसके अलावा आसपास में कई ऐसे वॉटरफॉल हैं जहां आप कुछ घंटे इन झरनों को निहारने में बिता सकते हैं। इस झरने के पास पहुंचने के लिए आपको नीलकंठ मंदिर से थोड़ा ट्रैक कर पहुंचना होगा।
2) नीर गढ़ वॉटरफॉल
लक्ष्मण झूले से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बारिश के मौसम में अक्सर लोग नीरगढ़ वॉटरफॉल की खूबसूरती को देखने जाते हैं। आप बाइक या स्कूटी से भी इस झरने को देखने जा सकते हैं।
3) हिमशैल वॉटरफॉल
ये सबसे शांत वॉटरफॉल की लिस्ट में शुमार है। अगर आपको भी योगा या ध्या न लगाने की आदत है तो सुबह के समय आप यहां जा सकते हैं क्योंकि यहां अक्सर आपको लोग योगा या फिर मेडिटेशन करते दिखाई देंगे।
4) पटना वॉटरफॉल
बारिश में ये वॉटरफॉल काफी खूबसूरत लगते हैं। लक्ष्मण झूले से इस झरने की दूरी करीब 7 किलोमीटर है। यहां जाने के लिए आपको कुछ किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी होगी। यहां लोग सुबह के समय जाना ज्यादा पसंद करते हैं ।