फसल में पेनिकल माइट कीट का बढ़ा खतरा
रायपुर। धान की फसल में बालियां आने के कारण कीट प्रकोप का खतरा बढ़ गया है। तिल्दा के ग्राम नहरडीह में पेनिकल माइट कीट प्रकोप की शिकायत मिलने पर कृषि विज्ञान केंद्र रायपुर से कृषि वैज्ञानिक डा. चंद्रमणि साहू, कृषि अधिकारी ममता पाटील ने फसल का निरीक्षण किया।
जहां धान किस्म महामाया में पेनिकल माइट कीट से लगभग 50 हेक्टेयर रकबा प्रभावित पाया गया।
कृषि वैज्ञानिक डा. चंद्रमणि ने किसानों को कीटनाशक दवा डायकोफाल 1350 मिली प्रति हे. या इथियान 500 मिली हे., प्रोपिनोजेट 1250 मिली हे., प्रोपिनोजेट हेक्जाथाइजोक्स 1250 मिली प्रति हे., स्पाईरोमेसीफीन 400 मिली प्रति हे. का धान के खेत में छिड़काव करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि पेनिकल माइट कीट का प्रकोप पाए जाने पर किसी भी एक दवा का तत्काल छिड़काव कर सकते हंै।
कलेक्चर सौरभ कुमार ने संयुक्त कलेक्टर यूएस अग्रवाल को सामान्य, स्थानीय निर्वाचन कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर अतुल विश्वकर्मा को नगर दंडाधिकारी कोतवाली, गोलबाजार, मौदहापारा, गंज का कार्य सौंपा गया है।
डिप्टी कलेक्टर डा. दीप्ति वर्मा को नाजरात शाखा और भाड़ा नियंत्रण का दायित्व सौंपा गया है।