टी. पी. नगर जोन में लावारिश पड़े वाहन कबाड़ आदि को आक्शन के माध्यम से हटवाएगा निगम

निगम ने 05 अक्टूबर तक मंगाए हैं निविदा आफर
कोरबा । नगर पालिक निगम केरबा द्वारा परिवहन नगर जोन की सड़कों व पार्किंग क्षेत्र में लावारिश पड़े हुए वाहन चेचिसए डाला व अन्य कबाड़ को नीलामी के माध्यम से हटवाया जाएगा।

इस कार्यवाही से टीण्पीण्नगर स्थित दो पार्किंग क्षेत्र सहित वहांॅ की मुख्य सड़कें कबाड़ से मुक्त होंगी। आवागमन सुगम व सुरक्षित होगा तथा पार्किंग क्षेत्रों का पूरा-पूरा उपयोग वाहनों की पार्किंग हेतु किया जा सकेगा।


यहां उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के टीण्पीण्नगर जोनांतर्गत सड़कों व सार्वजनिक स्थानों आदि में काफी मात्रा में लावारिश रूप से वाहनों के चेचिसए डाला व अन्य कबाड़ पड़े हुए हैं, इन वाहनों के कबाड़ों को स्थल से हटाने हेतु निगम द्वारा संबंधितों को कई बार कहा जा चुका है किन्तु संबंधित व्यक्तियों द्वारा इन कबाड़ों को हटाने रूचि नहीं दिखाई गई, सड़क व सार्वजनिक स्थानों पर इन कबाड़ों के पड़े रहने से नगर की आवागमन व्यवस्था प्रभावित हो रही है, साथ ही दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।

इसी प्रकार टी. पी. नगर क्षेत्र में वाहनों को खड़ा करने हेतु 02 पार्किंग क्षेत्र निर्धारित है, इन पार्किंग क्षेत्रों में कबाड़ डम्प कर दिए जाने से वाहनों को पार्क करने में एक ओर जहांॅ स्थल की कमी हो रही हैए वहीं दूसरी ओर वाहनों की पार्किंग में अनावश्यक परेशानी के साथ दुर्घटनाएंॅ भी घटित होने की संभावना बनी रहती है।

कबाड़ हटा देने से पार्किंग एरिया कबाड़ से मुक्त हो जाएंगे तथा वहां पर सुगम व सुरक्षित पार्किंग संभव हो सकेगी। निगम द्वारा आवश्यक औपचारिकता के पश्चात इन कबाड़ों को हटाने हेतु निविदा आफर के माध्यम से आक्शन किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में 05 अक्टूबर देपहर 03 बजे तक बंद लिफाफे में निविदा आफर आमंत्रित किए गए हैं, इच्छुक व्यक्ति अथवा फर्म निविदा तिथि के एक दिन पूर्व अर्थात 04 अक्टूबर तक निर्धारित राशि 01 हजार रूपये निगम में जमा कर निविदा प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैंए वहीं निविदा की अमानत राशि 50 हजार रूपये निर्धारित है।

जिसे नकद अथवा डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से 04 अक्टूबर तक जमा कर एवं उसकी प्रतिलिपि संलग्न कर निविदा में भाग ले सकते हैं। यहांॅ उल्लेखनीय है कि एक निविदा अमानत राशि में केवल एक ही लॉट के निविदा आफर दिए जा सकेंगे। बंद लिफ ाफे में निविदा प्रपत्र 05 अक्टूबर को शाम 04 बजे खोले जाएंगे, विस्तृत नीलामी की शर्ते व निविदा प्रारूप निगम कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker