पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही हिंसा
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर हुआ बम धमाका, कार्रवाई के आदेश
कोलकाता । पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर आज सुबह जोरदार बम धमाका होने की खबर सामने आ रही है।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार सुबह बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर हुए बम धमाके को लेकर चिंता जाहिर की है।
राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रचंड हिंसा थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। एक सांसद के आवास के बहार बम धमाका चिंतित करने वाली बात है और कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा करती है।
राज्यपाल धनखड़ ने पश्चिम बंगाल पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने और सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
00