प्रमुख सचिव ने आईईएस, गेट व एमबीए प्रवेश कोचिंग शुरू करने के दिए निर्देश
जगदलपुर । शिक्षा विभाग के विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान शासकीय इंजीनियरिंग कालेज एवं लाला जगदलपुरी पुस्तकालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य को कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों के लिए आईईएस, गेट एवं एमबीए में प्रवेश के तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा देते हुए प्रवेश परीक्षा का माहौल तैयार करने के निर्देश दिए है।
डॉ शुक्ला ने 15 सितंबर तक अनिवार्य रूप से कोचिंग प्रारम्भ करने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों की जॉब सुनिश्चित करने हेतु प्लेसमेंट कैम्प आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कालेज के प्राचार्य को देश के नामचीन जॉब प्रदाता प्लेसमेंट एजेंसियों से सम्पर्क करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर रजत बंसल,सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋ चा प्रकाश चौधरी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थिति थे।