पीड़ित परिवार से मिल विधायक ने दिया हर सम्भव सहायता का भरोसा
राठ। नगर के जलालपुर मार्ग पर उमरिया गांव के पास ट्रक व बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही गांव के निवासी बाइक सवार बैंक मैनेजर व उनके सहयोगी की मौत हो जाने पर गांव में सन्नाटा पसर गया।
वहीं पोस्टमार्टम हाउस में भी ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने पहुंच पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।बताते चलें कि मझगवां थाना के ग्राम नौरंगा निवासी पुष्पेंद्र कुमार (26)पुत्र देशपत जरिया थाना के उमरिया गांव में स्थित आर्यवर्त बैंक में मैनेजर थे।
बीती शाम वह ग्राम रिगवारा से कर्ज वसूली कर अपने गांव के ही निवासी सहयोगी रिंकू राजपूत के साथ बाइक में सवार हो वापस लौट रहे थे।
तभी अमून्द गांव के पास उसकी बाइक की ट्रक से भीषण टक्कर हो गयी।जिससे पुष्पेंद्र व रिंकू दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी।
जिसके शवों का आज पुलिस ने पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।जहां पोस्टमार्टम हाउस में मृतकों के परिजनों व भारी संख्या में ग्रामीणों सहित क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता करने की बात कही।
इस दौरान सपा के महोबा जिला पंचायत सदस्य मृत्युंजय प्रताप सिंह उर्फ शनि ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।