कोलंबो वनडे : श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 14 रनों से हराया

कोलंबो । अविष्का फर्नांडो (118) और चरीथ असालांका (72) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका ने यहां आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 14 रनों से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला उनका सही सबित हुआ। श्रीलंका ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 300 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 286 रन ही बना सकी।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से एडन मारक्रम ने 90 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों के सहारे सर्वाधिक 96 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय ने दो विकेट जबकि चमिका करुणारत्ने, वनिंदु हसरंगा और प्रवीण जयाविक्रमा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। फर्नांडो को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।


इससे पहले, श्रीलंका की पारी में सलामी बल्लेबाज फर्नाडो ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 115 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्के की मदद से 118 रन बनाए। फर्नाडो के अलावा असालांका ने 62 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 72 रन की पारी खेली और धनंजया डी सिल्वा ने 62 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker