रुपया चार पैसा मजबूत
मुंबई। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पडऩे तथा आयातकों और बैंकरों की बिकवाली के बल पर लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाते हुए आज रुपया चार पैसे मजबूत होकर 73.02 रुपये प्रति डॉलर रहा। पिछले कारोबारी दिवस भी रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 73.06 रुपये प्रति डॉलर रहा था।
शुरुआती कारोबार में रुपया एक पैसे मजबूत होकर 73.05 रुपये प्रति डॉलर पर खुला लेकिन सत्र के दौरान लिवाली के दबाव में यह 73.16 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसल गया।
बिकवाली होने से यह 73.01 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 73.06 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले चार पैसे मजबूत होकर 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।