एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस तीन दिन प्रारंभिक स्टेान से रहेगी निरस्त
भोपाल। लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़ रेलखंड के मध्य रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। इस कारण इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त एवं कुछ को परिवॢतत मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 01073 एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस पांच, सात एवं 12 सितम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01074 प्रतपगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सात, नौ एवं 14 सितम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।