IGIMS में नवनिर्मित कैंसर भवन की दीवार गिरी
बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। शुक्रवार को आईजीआईएमएस के नवनिर्मित कैंसर भवन की दीवार गिर गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है।
बता दें कि 35 करोड़ की लागत से बन रहे इस कैंसर भवन का 22 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था।
अस्पताल अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने कहा है कि जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस वक्त दीवार तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी। एक व्यक्ति दीवार के किनारे मोबाइल से बात कर रहा था।
वही व्यक्ति घायल हुआ है। उसके पैर की हड्डी टूट गई है। उन्होंने कहा कि बड़ी मशीन को लगाने के लिए बीच के दीवार को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी। इस बीच किसी ने दीवार गिरने की अफवाह उड़ा दी।