संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
बांदा,संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल स्टोर कर्मी की मौत हो गई। परिजनों ने जहर खिलाने आरोप लगाया है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शहर के पशु अस्पताल के पीछे (स्वराज कालोनी) निवासी होरीलाल का बेटा अशोक (25) मेडिकल स्टोर में कर्मी था।
वीरवार की शाम उसकी हालत बिगड़ गई। मेडिकल स्टोर संचालक ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। सेहत में सुधार होने के बाद वह किसी तरह घर पहुंच गया।
वहां फिर उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के चचेरे भाई कैलाश समेत परिजनों ने अशोक को जहरीला पदार्थ खिलाने की आशंका जताई है। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके एक पुत्र व एक पुत्री है।