खंगार समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हमीरपुर। खंगार जाति को आरक्षण का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर खंगार समाज के लोगों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से सम्बोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक रूप से पिछड़ी इस जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ दिया जाना जरूरी है।
आरक्षण के लाभ की मांग को लेकर खंगार समाज के लोगों ने पहले भी ज्ञापन भेजा था। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में डा. सहदेव सिंह खंगार ने कहा कि खंगार जाति का उत्थान आरक्षण के बगैर संभव नहीं है इसलिए अनुसूचित जाति में शामिल कर इस जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ दिलाया जाए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में खंगार समाज के लोगों ने अहम योगदान रहा है।
आजादी के बाद क्रिमनल ट्राइब्स के कलंक से तो सरकार ने इन्हें विमुक्त घोषित कर दिया परंतु इस जाति के लोगों को उत्थान हेतु अभी तक कदम नहीं उठाए गए हैं।