कौमी एकता फाउंडेशन ने 2 वर्षों में 800 लोगों को रक्तदान कर बचाई जान
हमीरपुर। कौमी एकता रक्तदान फाउंडेशन हमीरपुर के अध्यक्ष व संस्थापक जिरगाम सिद्दीकी ने आनंद शर्मा को रक्तदान कर फाउंडेशन की स्थापना की थी|
कुछ समय पहले 2- 3 दिन AB+ ब्लड ग्रुप के लिए परेशान भटक रहे अफजाल अहमद निवासी अमन शहीद को कौमी एकता फाउंडेशन के सदस्य पवन यादव ने रक्तदान किया।
बताया जाता है कि शकुंतला देवी निवासी विदोखर को कुरारा कुतुबपुर से कौमी एकता रक्तदान फाउंडेशन के एक सदस्य सलमान कुरेशी ने रक्तदान किया था|
पिछले 23 अगस्त की रात्रि लगभग 9:00 बजे रीना यादव पत्नी शैलेंद्र कुमार यादव मुख्यालय निवासिनी गौरा देवी जिनके महज लगभग 3.5 ग्राम रक्त था उनकी रात्रि में ही ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी होनी थी बहुत प्रयासों के बाद भी शैलेंद्र कुमार यादव रक्त लाने में असमर्थ हुए तब उन्होंने थक हार कर कौमी एकता रक्तदान फाउंडेशन के अध्यक्ष ज़िरगाम सिद्दीकी को अपनी समस्या से अवगत कराया तभी जिरगाम सिद्दीकी अपने साथियों के साथ जिला अस्पताल में बने ब्लड बैंक पहुंचकर अपने साथी आसिफ खान से आग्रह करने के पश्चात आसिफ खान ने रीना यादव को अपना रक्तदान किया!
कौमी एकता फाउंडेशन ने पिछले 2 वर्षों में लगभग 800 लोगों को रक्तदान कर उनकी जान बचाने का सराहनीय कार्य किया है! जिनमें से फाउंडेशन के अध्यक्ष जिरगाम सिद्दीकी ने स्वयं 19 बार रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का कार्य किया है!
कौमी एकता फाउंडेशन हमीरपुर को वर्ष 2019 में बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान समारोह झांसी मे सम्मानित भी किया गया था|
आज मंगलवार को रक्तदान कार्यक्रम में मोहम्मद तौफीक एडवोकेट, हाफिज मतिउर रहमान, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, सलमान रउफ, दीपक गुप्ता एवं राहुल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे!