कमल हासन को पसंद आई ‘शेरशाह’

अभिनेता-फिल्म निर्माता और राजनीतिज्ञ कमल हासन को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ बहुत पसंद आया है।

उन्होंन ट्विटर पर फिल्म के टीम की दिल खोलकर सराहना किया है। इतना ही नहीं खुद को ‘देशभक्त का बेटा’ करार देते हुए कहा कि अब तक भारतीय सेना को सिनेमाघरों में जैसा दिखाया गया, उससे वो हमेशा नाखुश रहे, लेकिन इसे देखने के बाद उनका सीना गर्व से फूल गया।

उन्होंने अपने ट्ववीट में बताया है कि ‘शेरशाह’ कैसे भारतीय सेना पर बनने वाली अन्य फिल्मों से हटकर है।

कमल हासन ने ट्वीट में लिखते हैं , “बचपन से ही एक फिल्म प्रशंसक और एक देशभक्त के बेटे के रूप में, जिस तरह से हमारे कुछ सिनेमाघरों में भारतीय सेना को चित्रित किया गया था, उससे मैंने नाराजगी जताई। शेरशाह वह अपवाद है, मेरे जो सैनिकों के लिए सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, ”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker