बंद हो गई है पॉलिसी तो फिर से चालू कराने के लिए 22 अक्टूबर तक है मौका
अगर आपकी एलआईसी पॉलिसी लैप्स हो गई है तो आपके पास 22 अक्टूबर तक का मौका है। आज यानी 23 अगस्त से भारतीय जीवन बीमा निगम एक विशेष रिवाइवल अभियान शुरू कर रहा है।
इसके तहत 23 अगस्त से 22 अक्टूबर के बीच कभी भी अपनी बंद पड़ी पॉलिसी को शुरू करा सकते हैं। LIC ने यह जानकारी देता हुए बताया है कि एक विशेष रिवाइवल अभियान के तहत ग्राहक इसके लिए जो भी टोटल प्रीमियम होगा, उस पर छूट दी जाएगी।
हालांकि, मेडिकल की जो भी जरूरतें हैं, उस पर कोई छूट नहीं दी जाएगी। लेट फीस में मैक्रो इंश्योरेंस और हेल्थ दोनों पर देर से दी गई फीस में छूट मिलेगी। इस स्पेशल रिवाइवल अभियान के तहत उन विशेष बीमा को चालू किया जा सकता है, जो 5 साल से कम समय से बंद पड़ी हैं।
हालांकि, टर्म इंश्योरेंस और मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज पर छूट नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको पूरी फीस भरनी होगी।
इस रिवाइवल अभियान के तहत उन बीमा योजनाओं को शामिल किया जाएग, जो पॉलिसी टर्म को पूरा करती हैं और प्रीमियम के पेमेंट के नियमों को पूरा करती हैं।
LIC ने कहा है कि यह अभियान उनके लिए लांच किया गया है, जो ग्राहक समय पर प्रीमियम का पेमेंट किसी कारण से नहीं कर पाए हैं। चालू होने वाली पॉलिसी में आपको पुरानी पॉलिसी का जो भी कवर होगा, वह मिलेगा।