सिमरन-बिपाशा सेमीफाइनल में
भारत की युवा पहलवान सिमरन ने जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में महिलाओं के 50 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि बिपाशा (76 किलो) भी अंतिम चार में पहुंच गईं।
सिमरन ने रोमानिया की जॉर्जियाना लाविनिया एंटुका को तकनीकी कौशल के आधार पर हराया। इसके बाद अजरबैजान की गुलताकिन शिरिनोवा को क्वार्टर फाइनल में चित कर दिया।
बिपाशा ने कजाखस्तान की दिलनाज मुल्किनोवा को 6-3 से मात दी। सीतो (55 किलो), कुसुम (59 किलो) और आरजू (68 किलो) को हालांकि क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा।
इस बीच पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में यश (74 किलो) ने आर्मेनिया के अर्मेन मुसिकयां को 9-2 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में जगह बनाई।
पृथ्वीराज पाटिल (92 किलो) और अनिरूद्ध (125 किलो) भी ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में पहुंच गए, जिन्होंने क्रमश: उजबेकिस्तान के मुहम्मदरसूल रखिमोव और हंगरी के साबा उबोर्नयाक को मात दी।