भारतीय टीम मिक्स्ड रिले के फाइनल में पहुंची
भारतीय चार गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले टीम अपनी हीट में टॉप में रहकर बुधवार को अंडर 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई।
भारतीय टीम में अब्दुल रज्जाक, प्रिया मोहन, सम्मी और कपिल शामिल थे। भारतीय टीम चैम्पियनशिप की रिकार्ड टाइमिंग 3 : 23 . 36 के साथ कुल दूसरे स्थान पर रही ।
यह रिकॉर्ड हालांकि ज्यादा देर भारत के नाम नहीं रहा और नाइजीरिया ने दूसरी हीट में 3 : 21 . 66 के टाइमिंग के साथ इसे तोड़ दिया।
अब तक अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप से भारत के लिये सीमा अंतिल (चक्काफेंक, 2002), नवजीत कौर ढिल्लों (चक्काफेंक, 2014), ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (भालाफेंक, 2016), हीमा दास (400 मीटर ,2018) ने पदक जीते हैं।