पांच माह बाद गुजरात में दर्ज हुई दुष्कर्म की रिपोर्ट
बांदा,संवाददाता। अतर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में परदेश कमाने गए मजदूर की नाबालिग बेटी के साथ गांव के दो युवकों ने पांच माह पहले दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। जानकारी होने पर गुजरात पुलिस ने मामला दर्ज कर अतर्रा पुलिस को जांच व कार्रवाई के लिए स्थानांतरित किया है।
पिता गुजरात में मजदूरी करता है। मां और 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री सहित चार बच्चे गांव में रहते थे। 20 अप्रैल को गांव के दो युवकों ने किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म किया। मां-बेटी शिकायत करने थाने गई तो पुलिस ने उनकी नहीं सुनी। इसके बाद मां-बेटी पिता के पास गुजरात चली गईं।
वहां पर नाबालिग के पेट में दर्द होने पर पिता ने सरकारी अस्पताल में दिखाया। डाक्टरों ने उसे गर्भवती बताया। पिता ने गुजरात में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर एफआईआर अतर्रा स्थानांतरित कर दी है। इंस्पेक्टर अरविंद सिंह गौर ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।