जिले के बीस किसान सम्मानित
बांदा,संवाददाता। कृषि एवं प्रौद्योगिकी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर किसानों का सम्मान किया गया। यहां जिले के कृषि में बेहतर कार्य करने वाले 20 किसानों को सम्मानित किया गया।
समारोह में सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि किसानों का कृषि क्षेत्र में योगदान अतुलनीय है। सही मायने में किसान वह है जो कृषि के साथ-साथ गाय और अन्य पशुओं को पालता है।
विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि किसान परिवार के सभी लोग मिलकर कार्य करें तो कृषि कार्य आसान हो जाता है। कुलपति डॉ. यूएस गौतम ने कहा कि कृषि क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी विकसित की गई है।
कहा कि कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी शुभ संकेत हैं। संयुक्त कृषि निदेशक उमेश कटियार ने किसानों को योजनाओं के विषय में जानकारी दी।
किसान उमाशंकर पांडेय व सुमन सिंह पटेल ने कृषि अनुभवों को साझा किया। किसान रामचंद्र, चंद्रप्रकाश, अशोक, रमाशंकर, सुरेंद्र कुमार, योगेंद्र, रामनरेश, ओमप्रकाश, विपिन, रमाकांत, बिजेंद्र, शिवमंगल, प्रमोद, अजीज, उमाशंकर, रानी, पूजा, सीमा, गुड़िया, सुमन, ज्योति और अर्चना को सम्मानित किया गया।
समारोह में कुलसचिव डॉ. एसके सिंह सहित कृषि विज्ञान केंद्र अध्यक्ष डॉ. श्याम सिंह, डॉ. अजित सिंह शामिल रहे। संचालन डॉ. सौरभ ने किया।