जसप्रीत बुमराह ने डाला ‘मैजिकल’ ओवर’ और बन गई बात
बेहतरीन बॉलिंग अटैक, उम्दा कप्तान और शानदार जीत के जज्बे के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड का गुरूर तोड़ते हुए 151 रनों की जीत दर्ज की। इस जीत के नायक तो वैसे कई खिलाड़ी रहे, जिसमें सबसे ऊपर युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं।
सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में चार-चार विकेट झटक असंभव सी जीत को संभव बनाया। लेकिन आज हम उनकी नहीं, बल्कि जसप्रीत बुमराह की बात करेंगे, जिन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में ऐसे समय में कमाल किया, जहां टीम को विकेट की सख्त जरूरत थी।
बुमराह ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान ‘मैजिकल’ ओवर’ डालते हुए ओली रॉबिन्सन का विकेट झटका और इंग्लैंड को आठवां झटका दिया।
सिराज के एक ही ओवर में मोइन अली और सैम करन को आउट करने के बाद भारत की जीत आसान लग रही थी, लेकिन इसके बाद भी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और ऑली रॉबिन्सन हार मानने के लिए तैयार नहीं थे।
दोनों ने 12 ओवरों से ज्यादा क्रीज पर टिककर भारत की जीत को टाला। उस समय इंग्लैंड टीम को लगभग 10 ओवर और बल्लेबाजी करनी थी और उसके तीन विकेट बाकी थी।