पहले दिन 35 महिला मेट ने प्रशिक्षण प्राप्त किया

उरईध्जालौनएसंवाददाता। मनरेगा के तहत ग्राम्य विकास की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें महिला मेटों को ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया।

मंगलवार को अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी असित रंजन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शासन के निर्देश पर समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उनकी ग्राम पंचायतों में भागीदारी की गई है।

मनरेगा के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों की निगरानी के लिए प्रधान व सचिव ही मेट रखते थे। ब्लॉक क्षेत्र की 71 ग्राम पंचायतों में महिला मेटों का चयन किया गया है।

ग्राम पंचायतों की तरफ से उनको सामग्री का वितरण किया जाएगा। पहले दिन 35 महिला मेटों ने प्रशिक्षण लिया है। इस दौरान गीता देवीए आरतीए नीलमए ममताए रिचाए रानी देवीए प्रीति कुमारीए गया देवीए आशा देवीए सरोज देवी भी रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker